पर्वतजन
  • Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी योजनाएं
  • इनश्योरेंस
  • निवेश
  • ऋृण
  • आधार कार्ड
  • हेल्थ
  • मौसम
No Result
View All Result
  • Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी योजनाएं
  • इनश्योरेंस
  • निवेश
  • ऋृण
  • आधार कार्ड
  • हेल्थ
  • मौसम
No Result
View All Result
पर्वतजन
No Result
View All Result
Home पर्वतजन

सिर पर छत का सपना

March 15, 2017
in पर्वतजन
ShareShareShare

उत्तरकाशी के बड़कोट नगर में राजीव आवास योजना के लाभार्थियों में खुशी की लहर

प्रेम पंचोली

विशीला देवी का मकान वर्षों से जर्जर हालात में था। थोड़े से भूकम्प के झटके और बरसात में उन्हें कई बार रातें बाहर गुजारनी पड़ती थी। विशीला इस बात से बेहद खुश नजर आती हैं कि बिना कोई राजनीतिक पहुंच के वह अपने फ्लैट में रह रही हैं। उसकी खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कोई उनके घर आता है तो उन्हें वह फ्लैट का मुआयना जरूर करवा देती है।
जशोदा रावत और सुनिता रावत की कहानी विशीला से जुदा है। उनके पति के पास इतना बड़ा रोजगार नहीं था कि वे अपने जीर्ण-शीर्ण भवन की हालत को सुधार पाये। वे अपने खस्ताहाल भवन में डरी-सहमी रातें गुजारती थी। वे अचंभित है कि उन्होंने मौजूदा नगर पालिका के अध्यक्ष को वोट तक नहीं दिया, फिर भी उनकी स्थिति को प्रमुखता से समझा गया। सुनिता कहती हैं कि विकास का पैमाना यही है। लगभग 26 वर्षीय सरिता टम्टा की कहानी तो बिल्कुल अलग है। वे परिवार से जिस वक्त अलग हुई, उन्हीं दिनों उसके पति की एक मोटर दुर्घटना में मौत हो गयी। भवन विहीन और पति का साया छूट जाने से सरिता के सिर पर पहाड़ टूटने जैसे हालात हो गये। छोटे बच्चों की परवरिश, सिर छुपाने के लिए एक अदद छत की चिंता सरिता के माथे पर मंडराती रही। पर वह मौजूदा समय में इतनी खुश है कि बिना सिफारिश उनका चयन राजीव गांधी आवास योजना के अंर्तगत हुआ। आज वह और उसके बच्चे एक सुरक्षित छत के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पहाड़ों में जगह और जमीन की कमी के चलते ढांचागत विकास में हालातों से समझौता करना होता है। फिर भी लोग बड़कोट बाजार की सुंदरता को देखते ही कह देते हैं कि ऐसा विकास उनके गांव तक होना चाहिए। अपनी रिश्तेदारी में टिहरी से आये मेहरबान सिंह नेगी, केदार सिंह बिष्ट का कहना है कि वे कई वर्ष पहले बड़कोट आये थे। उन दिनों बड़कोट शहर में न तो यातायात के लिए व्यवस्थित जगह कहीं नजर आती थी और न ही शहर में रेहड़ी, ठेली और अन्य दुकानों का कोई व्यवस्थित ठौर नजर आता था। वह इन दिनों बड़कोट शहर की सुंदरता को देखते ही रह गये।
नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत कहते हंै कि 10 वर्ष पहले गांव-गांव से भारी मात्रा में लोगों ने पलायन किया है, जिन्हें बड़कोट नगर ने दूर शहर जाने के बजाय यहीं रोक कर रखा।
बड़कोट नगर ऐतिहासिक और पर्यटक स्थल होने की वजह से नगर में जितनी जनसंख्या स्थाई रूप से निवास कर रही है, उससे तीन गुना प्रतिदिन यहां लोगों का आना-जाना बना रहता है। बड़कोट में तहसील, न्यायालय, लोनिवि, डिग्री कॉलेज, आईटीआई, डायट, नगरपालिका, यमुना वन प्रभाग जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों, समाजिक संगठनों के कार्यालय हैं, तो दूसरी तरफ सहस्त्रबाहु कुण्ड, लक्ष्मीनारायण मंदिर और तिलाड़ी जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं, जबकि यमुनोत्री जाने वालों का पहला पड़ाव भी बड़कोट ही है।
यही वजह है कि बड़कोट में हर समय लोगों का तांता लगा रहता है। इस छोटे से नगर ने जिस तरह से अपने को एक सुंदर शहर के रूप में तदील किया। उसके पीछे एक स्वच्छ राजनीतिक सोच को ही श्रेय दिया जा सकता है। कच्ची दुकानें पकी हो गयी, गली मोहल्लों में रास्तों की समस्या को बखूबी निपटाया गया, पानी और अन्य जनसुविधायें जोड़ी गयी। शहर की सुंदरता बनी रही, इसलिए व्यवस्थित सफाई कार्य को अधिक तवज्जो दी जाती है। बड़कोट बाजार में व्यापारी विरेन्द्र सिंह रावत, देवी प्रसाद व रामप्रसाद कहते हैं कि नगरपालिका के अध्यक्ष खुद कार्यस्थल पर कई बार मौजूद रहते हैं। वर्तमान में उन्होंने राजीव गांधी आवासीय योजना के क्रियान्वयन का जो तरीका अख्तियार किया, वह एक नजीर बनती जा रही है।

 

”बड़कोट नगर पालिका के अंर्तगत 400 से भी अधिक फ्लैट/आवास बनने हैं, जिनमें 150 से अधिक बनने को एकदम तैयार हैं। इन फ्लैटों के लिए पलिका के अंर्तगत 290 लोगों ने आवेदन किये थे। 396 फ्लैट स्वीकृत हैं। आने वाले समय में 200 फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत और बनने हैं। वरीयता के आधार पर लोगों को फ्लैट आंवटन कर रहे हैं।”
– अमरजीत कौर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बड़कोट

”विकास के कामों में अड़चन डालने वालों ने तरह-तरह के लांछन लगाये। आखिर वे औंधे मुंह गिर गये, जब जांच के बाद कार्यों को सही पाया गया। हम सिफारिश पर भरोसा नहीं करते। बड़कोट पर्यटन, तीर्थाटन, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल है। मौजूदा समय में दो तरह की चुनौती है, एक यातायात को व्यवस्थित करना और दूसरा मोटर वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था। इसके लिए दीर्घगामी योजना तैयार की जा रही है।”
– अतोल रावत, अध्यक्ष नगर पालिका बड़कोट


Previous Post

फिर छला गया वोटर

Next Post

उत्तराखण्ड को डबल इंजन से कई उम्मीदें

Next Post

उत्तराखण्ड को डबल इंजन से कई उम्मीदें

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *






पर्वतजन पिछले २3 सालों से उत्तराखंड के हर एक बड़े मुद्दे को खबरों के माध्यम से आप तक पहुँचाता आ रहा हैं |  पर्वतजन हर रोज ब्रेकिंग खबरों को सबसे पहले आप तक पहुंचाता हैं | पर्वतजन वो दिखाता हैं जो दूसरे छुपाना चाहते हैं | अपना प्यार और साथ बनाये रखिए |
  • एक्शन: दून में चौकी प्रभारी 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार..
  • हादसा: 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार। एक की मौत, दो गंभीर घायल
  • बिग ब्रेकिंग: चार IAS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल। पढ़े ..
  • बड़ी खबर : जमीनी धोखाधड़ी के 29 मामले में मुकदमा दर्ज। पढ़ें पूरी खबर..
  • मनरेगा घोटाले में फंसे 50 ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक। फर्जी मजदूर हुए गायब
  • Highcourt
  • उत्तराखंड
  • ऋृण
  • निवेश
  • पर्वतजन
  • मौसम
  • वेल्थ
  • सरकारी नौकरी
  • हेल्थ
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
« Apr    

© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.

No Result
View All Result
  • Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • सरकारी योजनाएं
  • इनश्योरेंस
  • निवेश
  • ऋृण
  • आधार कार्ड
  • हेल्थ
  • मौसम

© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.

error: Content is protected !!