एसी कोच लगाने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भेजा पत्र
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कुमाऊं एवं गढ़वाल के बीच चलने वाली नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाये जाने के लिए उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बूलनी को पत्र प्रेषित किया है।
सांसद बलूनी को प्रेषित पत्र में विधायक गणेश जोशी ने अनुरोध किया है कि कुमाऊं एवं गढ़वाल के बीच चलने वाली इस ट्रेन की अत्यधिक सराहना हो रही है। इसके माध्यम से प्रदेश के कई पहाड़ी जनपदों एवं तराई के क्षेत्र को राजधानी से जोड़ा गया है, जिससे आवागमन बहुत अधिक होता है। अधिक आवागमन के चलते इस रेल में प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों का अधिक दबाव होने के कारण एक अतिरिक्त एसी कोच लगाया जाना अति आवश्यक है। ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच लगाये जाने से कुमाऊं एवं गढ़वाल नागरियों को अत्यधिक लाभ होगा।
विधायक गणेश जोशी ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल की स्वीकृति के बाद सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से चलायी गयी नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी कोच लगेगा और इसका लाभ राज्य के नागरियों एवं लाखों की संख्या में उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को मिलेगा।