Ad
Ad

उत्तराखंड मे माॅब लिचिंग : चोरी के आरोप मे तीन युवकों को भीड़ ने पीटा

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के गदरपुर में जनता ने तीन युवकों पर कथित चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह से पीट दिया(मॉब लिंचिंग) और उनका वीडियो बनाकर वाइरल कर दिया।
गदरपुर थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में तीन युवकों को कथित चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर बुरी तरह से चप्पल जूतों से पीट दिया। चोरी का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/dK4w-5B9x2k

क्षेत्रवासियों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवकों को पकड़कर क्षेत्रवासियोों ने आरोपियों के हाथ बांधकर बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों को लाठी दण्डों से पीटा गया और बेशुमार थप्पड़ जड़े गए। इस बीच आरोपी युवक अपनी जान बख्श देने और चोरी नहीं करने की बात कहते रहे । इस पूरी घटना का क्षेत्रवासियों द्वारा वीडियो भी बनाया गया जो अब वाइरल हो रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने इन तीनों युवकों को कथित चोरी के इल्जाम में जेल भेज दिया।

आरोपियों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों ने कोई चोरी नहीं की है । वो तो घूमने गए हुए थे, जहां अचानक ग्रामीणों ने पकड़कर इनकी बेरहमी से पिटाई की और पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से जेल भेज दिया । उन्होंने दावा किया है कि वो इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपेंगे और ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts