रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की गढ़वाली में लिखी चिट्ठी आजकल खूब वायरल हो रही है और प्रदेशभर के लोगों द्वारा इस चिट्ठी की खूब सराहना की जा रही है।
डीएम ने ऐसे समय में गढ़वाली में चिट्ठी लिखी है, जब आज के समय में अपने को अत्याधुनिक समझने वाले गढ़वाली लोग अपने बच्चों को गढ़वाली सिखाने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में डीएम मंगेश घिल्डियाल द्वारा लिखी चिट्ठी गढ़वाली से मुंह मोडऩे वाले लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रही है। इससे लोगों में भी अपनी बोली-भाषा के प्रति लगाव की भावना पैदा होगी और वे अपने बच्चों को भी गढ़वाली बोलने व सीखने के लिए प्रेरित करेंगे।