कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में डी.आई.जी.कार्यालय में ही बेखौफ भाजपा युवा नेता और कवित्री ने ट्रांसपोर्टर से मारपीट और अभद्रता कर दी। कोतवाली पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर मारपीट और उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि कवियत्री की तरफ से भी घूरने और छेड़छाड़ की शिकायत ले ली गई है।
सोशियल मीडिया में उपजे विवाद और धमकी के एक मामले में दो पक्ष डी.आई.जी.कुमाऊँ के हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचे थे। दोनों पक्षों को अपनी अपनी बात रखने के लिए एक ही समय पर बुलाया गया था।
हल्द्वानी निवासी ट्रांसपोर्टर शत्रुघन पाण्डे ने आरोप लगाया है कि जब दोनों पक्ष अपनी बारी के इंतजार में बैठे थे तो पहले कवित्री गौरी मिश्रा और फिर भाजपा युवा नेता संदीप कुकसल ने उसपर हमला कर दिया। सत्ता के नशे में चूर भाजपा युवा नेता ने ट्रांसपोर्टर का गला दबा दिया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बमुष्किल बचाया। दोनों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी।
ट्रांसपोर्टर ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दी जिसके आधार पर आई.पी.सी.की धारा 323 व 504 के अंतर्गत मारपीट और उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था लेकिन फिर पुलिस ने दबाव में धारा 504 भी हटा दी है, अब केवल 323 मारपीट की धारा लगाई गई है ।
भाजपा जैसी अनुशाषित पार्टी के ये युवा नेता पहले भी कुछ विवादों में लिप्त रह चुके हैं और पार्टी ने अगर इन्हें पहले ही चेतावनी दी होती तो आज ये अपने निजी कार्यों के लिए पार्टी की छवि पर पलीता नहीं लगाते।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कवित्री की शिकायत पर तहरीर ले ली गई है, जबकी मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया है। अब मामले में गहराई से जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।