दुखद : नयार नदी में गिरी कार। पीडब्ल्यूडी जेई की मौत

कल 22 अगस्त को देर रात पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक में एक कार नयार नदी में जा गिरी। घटना देर रात की है। कार में सवार पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर योगेश की मौत हो गई।

घटना बैजरो से पंचपुरी मोटर मार्ग की है। बैजरो बाजार से 1 किलोमीटर दूरी पर वाहन सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे पूर्वी नयार नदी में जा गिरा। वाहन का नंबर uk17 एच 3984 है। योगेश कुमार 32 वर्ष के थे और बैजरो में ही पीडब्ल्यूडी विभाग में जेई के पद पर तैनात थे।

 शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे जाकर अटक गया था। थलीसैंण पुलिस के द्वारा पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts