उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया गया है।
गौरतलब है कि वहां के महाराष्ट्र सी विद्यासागर राव का कार्यकाल खत्म हो गया है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व सांसद भगत सिंह का जन्म 17 जून 1942 को हुआ था और वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
वर्ष 2001 से 2002 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे और वर्ष 2002 से 2007 तक कांग्रेस के कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी रहे हैं ।
2008 से 2014 तक राज्यसभा सांसद रहे भगत सिंह कोश्यारी को आपातकाल के दौरान जेल यात्रा भी करनी पड़ी।
उत्तराखंड में उनके राज्यपाल बनने की खबर के बाद से खुशी का माहौल है