वाले हरिद्वार के एसएमजेएन प्राइवेट कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीट दिया, जैसे कि अब यही दिन देखने बाकी रह गए थे।
छात्रों की कुल मांग इतनी थी कि इस प्राइवेट कॉलेज में ओपन इलेक्शन कराए जाएं। यानी हर छात्र को वोट देने का अधिकार हो। लेकिन छात्रों की यह मांग विद्यालय प्रबंधन को नागवार गुजरी और नतीजा यह हुआ कि पुलिस को दखल देकर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें एबीवीपी के संगठन मंत्री से लेकर जिला संयोजक आदि को चोटें आ गई।
इसमें नगर मंत्री करण वर्मा नवजोत वालिया, तरुण चौहान, दक्ष शर्मा, सिवान सिंह चौहान जैसे कई कार्यकर्ता लाठीचार्ज में घायल हो गए।
एक तो पूरे हरिद्वार शहर में कोई भी डिग्री कॉलेज नही है, एक यह है लेकिन भाजपा के ही स्थापित हो चुके नेता नहीं चाहते कि जिले में नई लीडरशिप पनपे।
यही कारण है कि ओपन चुनाव कराने के हक में हरिद्वार के बड़े नेता भी नहीं हैं।
पुलिस की इस कार्यवाही में एबीवीपी के संगठन मंत्री राहुल सारस्वत और आदर्श कश्यप को भी चोटें आई हैं। प्राचार्य एसके बत्रा का कहना है कि पूरी रिपोर्ट प्रबंधन समिति के द्वारा जिला अधिकारी को भेजी जाएगी, वही अब आगे का निर्णय लेंगे। भाजपा युवा मोर्चा ने भी इस मामले में पुलिसिया कार्यवाही की निंदा की है।
पिछले वर्ष भी छात्र संघ चुनाव के दौरान कुछ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के नामांकन में खामियों के कारण जब उनका नामांकन निरस्त किया गया तो एबीवीपी ने आंदोलन कर दिया था, जिसके कारण पूरे साल भर चुनाव नहीं हो सका था और इस बार प्राचार्य ने सीआर पद्धति से चुनाव कराने का फैसला किया था। इसी बात का एबीवीपी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे।