योगेश शर्मा
शराब के नशे में गाड़ी चलाना कितना भारी पड़ सकता है यह किसी को नहीं पता ऐसी ही एक घटना हल्द्वानी के तीन पानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास देखने को मिली।
देखिए वीडियो
जब देर रात शहर की तरफ आ रही एक आल्टो कार अचानक से करीब 12 फीट चौड़ी नहर में गिर गई जिसके चलते कार में सवार सभी 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमे से एक व्यक्ति की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। वहीं छात्रसंघ प्रत्याशी को घर छोड़ कर वापस आ रहे मुखानी एसओ भगवान मेहर ने आल्टो कार को नहर में गिरते हुए देखा तो वो तत्काल अपनी टीम के साथ नहर में फंसे लोगों को बचाने के लिये देवदूत बनकर नहर में कूद पड़े, नहर में पानी ज्यादा होने के बावजूद भी उन्होंने सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया, जिसके बाद 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज चल रहा है, वही सभी कार सवार नशे में धुत बताए जा रहे हैं जो रामगढ़ के रहने वाले हैं फिलहाल एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है बाकी अन्य को मामूली चोट लगी है।