उत्तराखंड प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्रालयों के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि अब उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को अधिकतम तय अंकों से भी अधिक नंबर दिए जा रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर तकनीकी विश्वविद्यालय तुलाज इंस्टिट्यूट पर खासा मेहरबान दिखता है पहले इंस्टिट्यूट के फर्जी टीचरों और फर्जी फैकल्टी पर तकनीकी विश्वविद्यालय मेहरबान दिखा और आप यहां के विद्यार्थियों पर इतना मेहरबान हो गया कि 50 नंबर के पेपर में 73 नंबर, 65 नंबर, 62 नंबर जैसे थोक के भाव से नंबर लुटा दिए गए !
हाल में प्रकाशित हुए उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में यह देखिए को मिला कि जिस विषय में अधिकतम 50 नंबर देने थे उसमें तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा 50 से अधिक नंबर दे दिए गए।
तुलाज इंस्टिट्यूट में सिविल इंजीनियरिंग के वर्ष 2018 19 की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 50 अंको के एक पेपर में 75, 65,62, 55 जैसे नंबर दे दिए गए।
प्रश्न यह है कि क्या परीक्षा लेने वाले देखते नही और क्या रिजल्ट प्रकाशित होने से पहले तकनीकी विश्वविद्यालय के संबंधित कर्मचारी उसको देखते नहीं है ! इससे तकनीकी विश्वविद्यालय की गंभीरता और गरिमा पर भी सवाल खड़े होते हैं।
हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह पुरानी टाइपिंग त्रुटि थी,और जैसे ही यह संज्ञान मे आया इसे तत्काल ठीक करके रिजल्ट वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया था।