सत्यापन व चालान काटने में ब्यस्त रहती पुलिस, रात को कोतवाली में सोती रहती पुलिस
अनुज नेगी
पौड़ी। जनपद पौड़ी के कोटद्वार पुलिस उत्तराखंड में अपने मुस्तैदी के लिए विख्यात है कोटद्वार पुलिस के आगे शराब माफियाओं व खनन माफियाओं के ट्रक के ट्रक निकल जाते है मगर कोटद्वार पुलिस को नजर ही नही आते है,कोटद्वार पुलिस कोतवाली में सोती रहती चोर बैंक से हाथ साफ कर लेती।
कोट्द्वार में अब बदमाश अपना खौफ दिखाने लगे हैं. आए दिन कोटद्वार से भी मर्डर, लूट, चोरी के कई बारदात सामने आ रही है, जिससे लोगों में दहशत है।
दरअसल रविबार रात कुछ बेखौफ बदमाशो कोटद्वार में बद्रीनाथ मार्ग स्थित मुख्य शाखा जिला सहकारी बैंक में जा घुसे. चोरों ने बैंक के अंदर लॉकर पर भी कटर मशीन चलाई और चोरी की कोशिश की लेकिन बैंक अधिकारियों के मुताबिक लॉकर में रखा केस पूरी तरह सुरक्षित है।
वहीं जानकारी मिली है कि बदमाश बैंक के अंदर रखी गार्ड की बंदूक ले गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण किया औऱ सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने बैंक से कटर भी बरामद किया है।
आपको बता दें कि ये जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा उपजिलाधिकारी आवास के ठीक सामने और कोतवाली से लगभग 200 मीटर दूर है. रात्रि चौकीदार बैंक से सटे प्रधान डाकघर में रहता है और साथ ही उपजिलाधिकारी आवास के गेट में भी होमगार्ड तैनात रहता है।
बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या कोटद्वार पुलिस दिन में सत्यापन व चालान करने में ब्यस्त और रात को पुलिस सोती रहती है।