देहरादून में भाजपा विधायक गणेश जोशी के पड़ोस में ही जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। कल तीन तथा आज भी तीन की मौत,हो गई। चार गंभीर हालत मे अस्पताल में हैं। पुलिस तत्काल जांच में जुट गई है। आबकारी महकमे से लेकर भाजपा में भी इस घटना से हड़कंप का माहौल है।
जब मामला नेशविला रोड के पथरिया पीर नई बस्ती इलाके का है।
गौरतलब है कि देहरादून में जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय लंबे समय से आबकारी विभाग में हो रही तमाम अनियमितताओं के लिए खासे चर्चा में थे लेकिन सरकार ने उन्हें निलंबित करने के बावजूद जब दोबारा रिस्टेट किया तो फिर से देहरादून जैसा महत्वपूर्ण महकमा थमा दिया था।
गौरतलब है कि देहरादून में आबकारी विभाग ओवर रेटिंग से लेकर जहरीली और कच्ची शराब को लेकर खासा संरक्षण देता रहा है।
यहां तक कि पाठकों को याद होगा कि पर्वतजन ने कुछ समय पहले भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल की एक खबर भी दिखाई थी, जिसमें विनय गोयल खुद ही यह स्वीकार कर रहे हैं कि “भाजपा का पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू खुलेआम कच्ची शराब और अवैध शराब का व्यापार करता है। सभी को इस बारे में मालूम है लेकिन भाजपा उसे टिकट इसलिए देती है क्योंकि वह चुनाव जीत सकता है।”
जाहिर है कि जब सरकार कच्ची शराब और अवैध शराब बेचने वालों को सबकुछ जानबूझकर भी टिकट देकर जीताएगी तो फिर जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
हालांकि विधायक गणेश जोशी भी तत्काल राहत कार्य और मरीजों का हाल चाल पूछ रहे हैं।
देखना यह है कि सरकार इस मामले में इस बार आबकारी विभाग की जिम्मेदारी तय करती है अथवा भ्रष्ट अधिकारियों तथा कच्ची शराब बेचने वाले घोंचू जैसे पार्षदों को संरक्षण देना जारी रखती है।