नैनीताल में विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग नैनीताल के प्रधान सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
एक ठेकेदार ने विजिलेंस के कार्यालय हल्द्वानी में आकर शिकायत की थी कि उसे लाल कुआं के तहसील भवन बनाने का ठेका दिया गया था। वर्ष 2015 में दिए गए इस ठेके को बीच में विभाग मे बजट न होने के कारण काम रुका रहा और इसी वर्ष यह काम पूरा हो सका।
जब समय बढ़ाने की प्रक्रिया करने के लिए विभाग से संपर्क किया गया तो लोक निर्माण विभाग के प्रधान सहायक प्रदीप चंद्र पांडे ने ₹10000 की रिश्वत मांगी। इस पर उसको शिकायतकर्ता ने ₹4000 दे दिये।
फिर 22 अक्टूबर को प्रदीप पांडे ने काम हो जाने की सूचना देते हुए ₹6000 और मांगे इस बात पर ठेकेदार विजिलेंस के एसपी से मिला और एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर आज प्रदीप पांडे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रदीप पांडे को सरस मार्केट हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। अब भ्रष्टाचार निवारण के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता निदेशक ने ट्रैप टीम के लिए इनाम की घोषणा भी की है।