नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। मोरी ब्लाक के पोखरी ग्राम पंचायत में दूसरी बार भी अनूसूचित जाति की सुरक्षित प्रधान सीट के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
पंचायत चुनाव में पोखरी पंचायत में ग्राम प्रधान का पद अनुसुचि जाती के लिए आरक्षित किया गया था। गांव में कुल मतदाता 301हैं,जिनमें स्त्री मतदाता 156पुरुष मतदाता 145 है। गांव में अनुसूचित जाति के मात्र दो परिवारों के 14 सदस्य है।
सुरक्षित सीट होने के चलते तीन माह पूर्व समपन्न पंचायत चुनाव में भी अनुसूचित जाति महिला में एक नामांकन हुआ था,जिसका नामांकन उम्र कम होने के कारण रद होने से पोखरी में प्रधान पद का पद खाली रहा। वहीं इस बार भी शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता के चलते प्रधान पद को नामांकन ही नहीं हुआ।
दूसरी ओर खन्यासणी में निर्विरोध निर्वाचित ग्राम प्रधान की कार दुर्घटना में मौत होने से पद खाली था। जिसके लिए अनिता देवी पत्नी वृजमोहन का एक ही नामांकन होने से अनिता का प्रधान बनना तय है।
जबकि मोरी में वार्ड सदस्यों के 283 रिक्त पदों के सापेक्ष 222 पदों के लिए एकल ही नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं जबकि नामांकन,नाम वापसी के बाद अब भी 61 वार्डों में सदस्य पद खाली पड़े हैं।
पुरोला में भी जहां पहले संपन्न हुए चुनाव में सभी 43 प्रधान समेत 20 बीडीसी पद की चुनावी प्रक्रिया पूरी गई है जबकि ग्राम करडा में क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर चुनाव न होने से खाली थी, जिसके लिए चार नामाकंन हुए व गुरुवार को तीन लोगों के नाम वापस लेने के बाद रणवीर सिंह पुत्र कुंदन सिंह का निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनना लगभग तय है।
जबकि पुरोला में 161 वार्ड सदस्य के रिक्त पदों के लिए भी एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने से वार्ड सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना भी तय है।
पोखरी में प्रधान सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है पूर्व के चुनाव में भी अनुसूचित जाति की एक महिला का नामांकन पत्र कम उम्र के कारण रद्द हो गया था वहीं अब भी गांव में शैक्षिक योग्यता पूरी न होने के कारण कोई नामांकन नहीं किया तथा अब भी पोखरी में प्रधान पद रिक्त है।