कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा जलाशय में शिकारियों ने मेहमानों को ही टपका दिया। शीतकाल में दूर देशों से आने वाले पक्षियों को अपना शिकार बनाने वालों को पुलिस ने पक्षी समेत गिराफ्तार किया है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किच्छा स्थित जलाशयों में ठण्ड का मौसम शुरू होते ही विदेशी ‘साइबीरियन’ पक्षियों का जमावड़ा लगाना शुरु हो जाता है। विदेशी पक्षियों के आते ही शिकारी भी संक्रिय हो जाते हैं। वन विभाग के प्रयासों के बावजूद शिकारी इन साइबीरियन पक्षियों का शिकार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बीती रात किच्छा स्थित धौरा डैम के किनारे, वन विभाग द्वारा प्रवासी साइबीरियन पक्षियों के अवैध शिकार रोकने के लिए गश्त की जा रही थी । टीम ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 9 मृत साइबीरियन पक्षी बरामद हुए । वन विभाग की टीम ने इन साइबीरियन पक्षियों के शिकार के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसने बरामद नौ साइबीरियन पक्षियो के शवों को भी जप्त कर लिया है। दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ वन विभाग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।