हरिद्वार। देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में चल रहे उबाल को मद्देनजर रखते हुए हरिद्वार में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।
रविवार को बजरंग दल का इस एक्ट के समर्थन में सड़कों पर उतरने की तैयारी है, जबकि भीम आर्मी इसके विरोध में पैदल मार्च और प्रदर्शन करने जा रही है। ऐसे में दोनों गुटों के आमने-सामने होने पर झड़प होने की संभावना बन सकती है।
इसी आशंका से निपटने के लिए हरिद्वार में धारा 144 लागू कर अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर भारी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।