जांच की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजा ज्ञापन
नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला। जिला मुख्यालय में गाडी के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में नेपाली युवती की जल कर हुई मौत के मामले में जांच की मांग को लेकर मातृ शक्ति संगठन मुखर हो गया है।
संगठन ने गुरूवार को एसडीएम सोहन सिंह सैनी से मुलाकात कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर मामले की संदिग्धता की तत्काल जांच की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते मंगलवार को उतरकाशी जिला मुख्यालय पर एक नेपाली नाबालिग युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में आग सेकते गाडी में जलकर मौत का मामला सोसल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर हुआ है।
मातृशक्ति संगठन ने कहा कि घटना मुख्य बाजार में आम बस्ती के बीच का है,कहा कि जब आग सेकते समय युवती आग की चपेट में आई होगी तो आसपास के लोगों ने चिल्लानें की आवाजें भी सुनी होगी जबकि युवती के साथ आग सेकते समय 2–3 और बच्चों केहोने की बात भी कही जा रही है।
मातृशक्ति संगठन ने ज्ञापन में घटना को संदिग्ध बताकर नेपाली नाबालिग युवती के साथ किसी प्रकार का अपराध होने का अंदेशा व्यक्तकर मामले की जांच की मांग की है। साथ ही एक सप्ताह में जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन पर संगठन अध्यक्षा रेखा नौटियाल जोशी बिमला चौहान,अनुराधा गुसांई,बिंदू बिष्ट, सुमित्रा देवी बबीता देवी,कुलवंती, सुलोचना, ममता वी, मनमाला मीना देवी सुचीता, शुष्मा देवी आदि दर्जनों महिलाएं के हस्ताक्षर हैं।