अनुज नेगी
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से जंगल की आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में बीते 4 महीने से जारी इस आग में करीब 50 करोड़ पशु-पक्षी जलकर मर चुके हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिससे वन्यजीव प्रेमियों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश मिलने को देखा जा रहा है,इस आग का सबसे ज्यादा असर कोआला प्रजाति पर पड़ा है।माना जा रहा है कि इस आग से कोआला की आबादी घटकर आधी हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग का का असर न्यूजीलैंड में भी देखा जा रहा है और यहां के लोग आपात सेवा पर लगातार फोन कर सुविधा मांगते हुए आसमान में नारंगी रंग के धुएं की परत होने की सूचना दी है। बीते कुछ समय से धुएं ने दक्षिणी द्वीप के अधिकांश हिस्सों को ढक लिया है जिससे सफेद हिमनद भूरे रंग के नजर आने लगे हैं। अब यह धुआं द्वीप के उत्तरी हिस्से तक पहुंच गया है। जैसे ही आसमान में धुंध दिखी पुलिस ने लोगों से 111 (आपातकालीन नंबर) पर इस नारंगी रंग के धुंध की सूचना देने के लिए बार बार कॉल नहीं करने की अपील की।