त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी यही मानना हैं कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही चर्चाएं महज अफवाह नहीं है बल्कि कोई न कोई इन अफवाहों के पीछे जरूर है। आप इस वीडियो मे सुन सकते हैं।
देखिए वीडियो (courtesy ABP news)
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकार किया कि जो लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और बन नहीं पाते हैं, वहीं इन षडयंत्रों के पीछे होते हैं।
जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ने पूछा कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही चर्चाओं के पीछे क्या सतपाल महाराज और निशंक हैं, तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह है लेकिन इसकी उन्हें कोई पुष्ट जानकारी नहीं है।
जाहिर है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ही उन चर्चाओं को हवा दे दी है, जिससे ऐसा लगता है कि उत्तराखंड में कोई न कोई तो है जो नेतृत्व परिवर्तन चाहता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह खुफिया सूत्रों से इस तरह की अफवाहों की जानकारी भी जुटाते हैं कि आखिर ऐसी अफवाह कौन फैला रहा है !
इससे इन चर्चाओं को भी बल मिल रहा है कि कहीं उत्तराखंड का खुफिया विभाग अपनी ही सरकार के मंत्री सांसदों की जासूसी तो नहीं करवा रहा !
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि “प्रभावित लोग अफवाह फैलाते हैं और विरोधी लोग इस अफवाह तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं तथा विरोधी खेमा इस आग में घी डालने का काम करता है।”
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इशारा अपने विरोधी खेमे की ओर होने से यह सवाल उठता है कि पार्टी के अंदर भी क्या ऐसे लोग हैं? मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हो सकता है कि वह लोग इसके पीछे हों, जो मुख्यमंत्री की दावेदारी कर रहे हैं।