विधानसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता महिंद्र धारीवाल ने अपने उत्तराखंड के सहयोगी अभिनव थापर व अपनी फ़िल्म निर्माण टीम के साथ मुलाकात की।
महिंद्र धारीवाल ने विगत 25 वर्षों से अधिक 35 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया गया है, जिनमे मुख्यतः “भैयाजी सुपरहिट, नहले वे दहला, माँ तुझे सलाम, मानसून , रंग महल, चेतना, तौबा-तौबा, दादा, हत्यारा, आदि” कई हिंदी फिल्मों का निर्माण किया है। उनके बैनर तले कई बड़े स्टार जैसे- सन्नी देओल, सैफ अली खान, मिथुन चक्रवर्ती, प्रिटी जिंटा, तब्बू, बिपासा बासु, सन्नी लियोन आदि ने अभिनय किया है।
मुंबई आधारित बॉलीवुड निर्माता महेंद्र धारीवाल ने बताया की अभी लेटेस्ट फ़िल्म सन्नी लियोन अभिनीत “कोका-कोला” की शूटिंग उनकी टीम ने लखनऊ में 2019 संपूर्ण की, उस दौरान उनके देहरादून निवासी मित्र अभिनव थापर ने उनको उत्तराखंड की सुंदर वादियों का अवलोकन कराया, जिससे उन्होंने प्रदेश में बॉलीवुड फिल्म निर्माण का विचार किया।
फ़िल्म निर्माण में उत्तराखंड के सहयोगी अभिनव थापर ने बताया कि आज फ़िल्म-निर्माता धारीवाल ने मुख्यमंत्री जी के आगे एक नही अपितु 4/5 बॉलीवुड प्रोजेक्ट लाने का आश्वासन दिया, जिसका माननीय मुख्यमंत्री जी ने सरकार की सकारात्मक फ़िल्म नीति के कारण फ़िल्म निर्माण में बॉलीवुड निर्माता को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
अभी सबसे पहले वह छोटे बजट की फ़िल्म “006 विक्टोरिया” के निर्माण से उत्तराखंड में शूटिंग की शुरुआत करेंगे जिसका निर्देशन शांतनु राय करेंगे। श्री धारीवाल ने लंदन, मॉरीशस, थाईलैंड, कश्मीर, मुम्बई, लखनऊ आदि की लोकेशन्स को सिनेमा के पर्दे पर खूबसरती से दिखाया है अतः उनके उत्तराखंड फ़िल्म शूटिंग से यहाँ लोकल रोजगार व पर्यटन की दृष्टि से लाभ मिलेगा।
विधानसभा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री से हुई इस चर्चा में फ़िल्म निर्माता महेंद्र धारीवाल, उनके उत्तराखंड के सहयोगी अभिनव थापर, निर्माता गोविंद वाधवानी व अस्सिस्टेंट निर्देशक चिराग धारीवाल मौजूद रहे ।