नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला विकासखण्ड में स्थित रामासिराईं की लाइफ लाइन कही जाने वाली दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला खाबली-गुंदियाटगांव मोटर मार्ग में करोड़ों खर्च करने के बाद भी सड़क पर बने गड्ढे सड़क की दुर्दशा को बयां कर रहे हैं। आलम यह है कि हर कदम में दुर्घटनाओं को दावत देते बड़े बड़े गढों में सड़क तब्दील है।
गौरतलब है कि पुरोला से खाबली कुमोला मोटर मार्ग से छिबाला, कोटी, धामपुर, मठ, बसन्तनगर, महर गांव, कंडियाल गाँव, ढिकाल गांव होते हुए गुंदियाटगांव,रामा-बेस्टी तक जाने वाली यह सड़क दो दर्जन से भी अधिक गांवों को जोड़ती है तथा रामासिराईं के इन गांवों की लाइफ लाइन का कार्य करती है। पुरोला से रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर भवन निर्माण,मटर, टमाटर आदि वस्तुओं को बाजार तक लाने के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण है, लेकिन आलम यह है कि तीन वर्षों सत्र 2017 से 2019 तक गुंदियाटगांव मोटरमार्ग में स्लीप सफाई 8 लाख,रामा-रेवड़ी में रप्टा निर्माण 14.90 लाख, आरसीसी पुलिया मरमम्त कार्य रामा-गुंदियाटगांव 7 लाख एवम किमी0 11 में आरसीसी पुलिया मरम्मत कार्य 10 लाख,खाबली-गुंडियातगांव मोटर मार्ग के छिबाला,नागझला आदि में सुरक्षात्मक कार्य 15 लाख,किमी0 1 में आपदा से क्षतिग्रस्त दीवार का पुनर्निर्माण और मरम्मत14 लाख तथा पिछले वर्ष ही पैचवर्क में लाखों खर्च करने के बाद सड़क की हालत जस के तस बनी है।
क्षेत्र के आचार्य लोकेश बडोनी और लोकेंद्र कंडियाल ने कहा कि सड़क की बुरी हालात के लिए विभाग जिम्मेदार है,सड़क की बदहाली को लेकर कई बार विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही होती है।
वहीं किसान संगठन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि आरटीआई से ली गयी जानकारी से पुरोला क्षेत्र के दर्जनों सड़कों में करोड़ों रुपये खर्च किये गए जिसमे डामरीकरण,नाली निर्माण,सुरक्षा दीवालें आदि कई कार्य करवाये गए लेकिन सड़क आज भी बदहाल हैं।
वहीं सतेन्द्र सिंह राणा जिला महा सचिव भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री के द्वारा मेरे निवेदन पर विकास खण्ड पुरोला के रामासिराईं की लाईफ़- लाईन पुरोला- गुंडियाट गाँव मोटर मार्ग जिसमें किलोमीटर ६ से १२ तक जीप मोटर मार्ग को पूर्ण मोटर मार्ग में परिवर्तन कि घोषणा स० 159/2017 कि जिसकी डी॰पी॰आर॰ 3.32 करोड़ पर स्वीकृति की कार्यवाही गतिमान है।
इसी मोटर मार्ग के तत्काल सुधरीकरण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा स० 39/2017 में 50.00 लाख 2018 में स्वीकृत हुए है जिसका कार्य विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है । शासन में पुरोला विधानसभा में मुख्यमंत्री घोषणा को अनावस्यक देरी कर ठेकेदारों की रूचि के कार्यों को प्राथमिकता देने का मामला संज्ञान में आया है इस विषय से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जायेगा।
वहीं अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र कुमार कहना है कि पुरोला-गुंदियाटगांव,रामा,बेष्टी मोटर मार्ग में पिछले वर्ष पैच वर्क करवाया गया जो वरसात के कारण उखड़ गया होगा, मौसम ठीक होते ही वरसात से पहले मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।