एक मार्च 2020 को सांध्य दैनिक समाचार पत्र सलूजा एक्सप्रेस के प्रकाशन की 17 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जेपी प्लाजा वेडिंग प्वाइंट निकट कारगी चौक देहरादून मेें एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थानों से जुड़े पत्रकारों व पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक बीडी शर्मा द्वारा की गई और मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भागीदारी की।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में पत्रकार साथियों ने आपसी विचार- विमर्श व अपने संबोधनों के माध्यम से यह आवश्यकता जताई कि विभिन्न ट्रेड यूनियनों व एसोसिएशनों के माध्यम से पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहे पत्रकार प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने एवं विषम परिस्थितियों में पत्रकार साथियों के सुख-दुख की साझेदारी के लिए एक ऐसे सामाजिक संगठन की आवश्यकता है, जो संकट की स्थिति में पीड़ित पत्रकार साथियों को आर्थिक मदद दे सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक श्री बीडी शर्मा जी ने कहा की पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र एक ऐसा संगठन बनाया जायेगा, जो कि सामाजिक मुद्दों पर सभी पत्रकार संगठनों को साथ लेकर आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करते हुए अन्य तमाम तरह की राहत देने का प्रयास करेगा। इस दिशा में भावी रणनीति बनाते हुए बीडी शर्मा ने कार्यक्रम के संयोजक एवं सलूजा एक्सप्रेस के समूह संपादक संजीव पंत को यह जिम्मेदारी दी कि वह इस दिशा में आगे प्रयास करते हुए रणनीति बनाएं व तमाम पत्रकार साथियों को एक बार फिर बैठक हेतु आमंत्रित करें।
उपरोक्त के अलावा इस सभा को वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल एसोसिएशन के महासचिव आलोक शर्मा वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली नैनीताल से आए प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा जी हल्द्वानी के कनिष्क ब्लाक प्रमुख श्रीकांत पांडे जी आदि ने संबोधित किया तथा सलूजा एक्सप्रेस के 18 मई स्थापना दिवस पर संपादक मंडल व अन्य सहयोगियों को बधाइयां दी। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री जीतराम भट्ट जी ने पत्रकार हितों को लेकर बनाए जाने वाली किसी भी रणनीति मैं हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जी द्वारा पत्रकारों को यह आश्वासन दिया गया की व्यापक जनहित व पत्रकार हित के लिए बनाई जाने वाली किसी भी कार्य योजना को भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा प्रदेश की सरकार से हर संभावित मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक धीमान, जयसवाल जी, मणिकांत मिश्रा जी ,अशोक पढालनी, अनिल पांडे, गिरीश पढालनी ,मनमोहन जोशी जी इत्यादि पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित रहे।