कल दर्शन सिंह रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर लिखा था कि “श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया।”
इसके आगे उन्होंने लिखा,-“गर्लफ्रेंड बॉडी सेंड को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की जाने के लिए सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और बधाई दी।”
दर्शन सिंह रावत की फेसबुक पोस्ट
संभवत यहां गूगल वॉइस टाइपिंग करते हुए गलत टाइप हो गया होगा, किंतु पोस्ट पर फोटो अपलोड करने और टाइमलाइन पर पोस्ट करने से पहले हमारे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया संयोजक दर्शन सिंह रावत को एक बार भी अपनी पोस्ट को चेक करने तक का इंतजार नहीं हुआ।
जब यह पोस्ट हो गया तो फिर बाद में ध्यान दिलाए जाने पर उन्होंने हालांकि यह पोस्ट अपने फेसबुक से हटा ली लेकिन तब तक उनके चाहने वालों ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिया और अब दर्शन सिंह रावत द्वारा पहले भी मुख्यमंत्री की किरकिरी कराने वाले पुराने किस्सों को जोड़कर इस पोस्ट पर भी टीका टिप्पणी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दैनिक अखबार से एक संवाददाता को उठाकर अपना मीडिया संयोजक तो बना लिया लेकिन दर्शन सिंह रावत का नाम शायद ही कभी जनता के मुद्दों से जुड़ी हुई खबरों अथवा इन्वेस्टिगेटिव न्यूज़ के लिए चर्चा में आया हो।
हां इतना जरूर है कि दर्शन सिंह रावत त्रिवेंद्र रावत से पहले कांग्रेस के हरीश रावत के भी करीबी लोगों में शामिल रहे हैं। और यह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की समझ का ही अभाव कहा जाएगा कि उन्होंने अपने मीडिया मैनेजमेंट की टीम में काबिल लोगों को रखने की बजाय ऐसे लोगों को शामिल किया है जो कृपा पात्र बनने के लिए मुख्यमंत्रियों के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं और कोई आश्चर्य नहीं, यही लोग कांग्रेस के हरीश रावत के इर्द-गिर्द भी खूब देखे जाते थे। अब ऐसे मीडिया संयोजक से अगर मुख्यमंत्री की किरकिरी होती हो तो आश्चर्य कैसा !