थराली। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा थराली चमोली अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में जो समस्या पूरे विश्व में व्याप्त है, उसका सामना करने के लिए शिक्षक संघ के सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं आपदा से निपटने के लिए वार्ता की गई तथा 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मे देने का निर्णय लिया गया।
आपदा से निपटने के लिए तथा आर्थिक संकट से बचाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं अपना योगदान प्रदान करेंगे। आवश्यकता पड़ी तो और भी सहायता करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं सरकार के साथ खड़े रहेंगे, जिससे कि देश के विकास प्रभावित न होने पाए।
अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए हम सरकार के साथ तन मन धन से खड़े रहेंगे। और सरकार का सहयोग करेंगे।कोरोना वायरस से निपटने के लिए शिक्षक संघ शाखा थराली चमोली के सम्मानित शिक्षकों द्वारा दूरभाष पर वार्ता कर 1 दिन का वेतन राहत कोष प्रदान करने हेतु सहमति जताई।
अध्यक्ष सुरेशचंद्र, मंत्री दर्शन सिंह ,कोषाध्यक्ष भीम सिंह, उपाध्यक्ष मनरव सिंह, संयुक्त सचिव सुशील कुमार, मीडिया प्रभारी हरीश तोरतियाल, जिला मंत्री नंदन गुसाईं, जिला सदस्य जानकी दानू , पूनम पुंडीर, मंजू पांगती, कमला आर्य, गोपाल साह, पुष्पा घूनियाल उषा सोनियाल सुरेंद्र सिंह घनश्याम तिवारी, बलवंत शिवानी, प्रकाश टम्टा ,भरत कोठियाल, सतीश जोशी, नीलकमल टम्टा, भगवती देवी, रीना देवी, बिना रावत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं टेलीफोन वार्ता में यह निर्णय लिया गया।