कोटद्वार। कोटद्वार के राजकीय बेस हॉस्पिटल ने भी कोरोना को मात दे दी है। बेस हॉस्पिटल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित स्पेन से दुगड्डा लौटे युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आई है।
चिकित्सालय प्रशासन ने युवक की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली है। हालांकि अभी चिकित्सालय प्रशासन की ओर से युवक की अभी एक और जांच कराई जायेगी।
दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद युवक को डिस्चार्ज किया जायेगा। कोटद्वार वासियों के लिए राहत की खबर है कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में युवक का उपचार चल रहा है और वह स्वस्थ हो रहा है। युवक की माँ पिता चाचा ताऊ बहन और काम वाली बाई की रिर्पोट भी निगेटिव आई है।
ज्ञात हो कि दुगड्डा निवासी एक 25 वर्षीय युवक स्पेन में रहता है। विगत 14 मार्च को वह स्पेन से दिल्ली पहुंचा था और 17 मार्च को अपने घर दुगड्डा आया था। युवक को मामूली खासी-जुकाम की शिकायत पर 19 मार्च को कोटद्वार के बेस अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था।
तब से वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में था और 21 मार्च को जांच के लिए उसका सैंपल हल्द्वानी भेजा गया था। 25 मार्च को युवक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के चलते उसके संपर्क में आए 33 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक वार्ड बॉय को आइसोलेशन में रखा गया। कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती इस युवक के कोरोना जांच सैंपल सोमवार को जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार बहुखंडी ने बताया कि निगेटिव रिपोर्ट आना इस बात को प्रमाणित करता है कि युवक के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है व उसका कोरोना संक्रमण खत्म हो गया है।
उन्होंने बताया कि युवक का एक और सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद युवक को डिस्चार्ज किया जाएगा।
वहीं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि गत मंगलवार को युवक की माँ पिता चाचा ताऊ बहन और काम वाली बाई के सैंपल भी जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे। सभी रिर्पोट आ गई है तथा उक्त सभी लोगों की रिर्पोट निगेटिव आई है।