गिरीश चंदोला
थराली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कार्यरत एएनएम ने थराली ब्लाक के दो गांवों में कोरोना वायरस से ग्रामीणों को बचाने के लिए अपने संसाधनों से दस हजार रूपयों से अधिक का सैनिट्राईजरों व मास्को का वितरण कर मिशाल पेश की है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कार्यरत एएनएम बिमला शर्मा ने अपने बलबूते बाजारों से खरीदकर चौंड़ा एवं किमनी गांवों के ग्रामीणों को 200 सैनीटाईजर, मास्कों व कीटनाशक संयत्रों को बांट कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने की पहल की है।
तथा लोगों से भी अपील कर रही है कि लॉकडाउन का पालन करें सामाजिक दूरियां बनाए रखें और अपने अपने घरों में रहे।इसके अलावा वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले नागरिकों को भी लगातार कोरोना वायरस से बचने व उसे फैलने से रोकने के उपायों की भी जानकारी देती आ रही हैं। शर्मा की इस पहल पर तमाम लोगों ने सराहना करते हुए समाज के लिए एक प्रेरणा बताया है।