घनसाली/टिहरी गढ़वाल
लॉकडाउन के बाद आपने देश के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें देखी होंगी। कहीं पुलिस की सख्ती दिखी तो कहीं पुलिस लोगों की मदद करती नजर आ रही है। ऐसे ही टिहरी गढ़वाल पुलिस की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम हैं।
लॉकडाउन के बाद वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगी तो घनसाली क्षेत्रवासियों का संकट बढऩा भी लाजिमी ही था। ऐसे में लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए। गरीब लोगों के सामने खाने का संकट गहराने लगा। ऐसे में घनसाली पुलिस ने एक मुहिम शुरू की। वे सड़क मार्ग से कई किमी0 की दूरी तय करके दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे गरीब ग्रामीणों के घर तक राशन पहुंचाने गए। ऐसे में ग्रामीणों को पुलिस किसी देवदूत के समान नजर आई।
यही नहीं पुलिस का सेवाभाव देखिए, गांव की दूरी इतनी अधिक है कि पुलिस के लिए भी वहां बार-बार जाना संभव नहीं है। ऐसे में पुलिस के जवान अपने खाने की व्यवस्था भी जंगलों में ही कर रहे हैं। एक वीडियो को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि घनसाली पुलिस के जवान जंगल के बीच किस तरह खाना खा रहे हैं।
बहरहाल, खुद व अपने परिवारों की परवाह न करते हुए पुलिस के जवान गरीबों के घर-घर जाकर राशन वितरित कर रही है, जिससे गरीब अपना पेट भर पा रहे हैं। देशभक्ति के ऐसे उदाहरणों से संपूर्ण देशवासियों को गर्व है और ऐसे देवदूतों को सल्यूट।