देहरादून नगर निगम के माजरा वार्ड में कोरोना की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया।
स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम आज इस इलाके में स्थानीय पार्षद आफताब आलम के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को कोरोना की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने और समझाने के लिए गई थी किंतु यहां लोगों ने टीम पर हमला कर दिया और स्वास्थ्य कर्मियों सहित आफताब आलम को गोली मारने की धमकी दी।
देखिए वीडियो
क्षेत्रीय पार्षद आफताब आलम जमातियों को समझाने के लिए प्रयास कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता शादाब सम्स के भाई हैं। शादाब शम्स को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमातियों तथा मुस्लिम समुदाय को कोरोना के लिए समझाने और जांच करवाने के लिए राजी करने का जिम्मा सौंपा है।
काफी देर तक पुलिस घटनास्थल से नदारद रही।
देखना यह है कि प्रशासन इस तरह के जाहिलपने पर क्या एक्शन लेता है।
लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जब यह टीम यहां पर पहुंची तो यह बताया जा रहा है कि किसी ने इन लोगों में यह अफवाह फैला दी कि यह लोग एनआरसी करने के लिए आ रहे हैं।