कोरोना महामारी में सहयोग के नाम पर खुद को एक कैबिनेट मंत्री का खास बताने वाले सुधीर बहुगुणा ने अपनी संस्था का ही अकाउंट नंबर सहयोग के लिए जारी कर दिया। सुधीर बहुगुणा संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के नाम से एक एनजीओ चलाते हैं।
सुधीर बहुगुणा द्वारा जारी अकाउंट नंबर
कोरोना मे दान प्राप्त करने के लिए सुधीर बहुगुणा ने इसी संस्था का नंबर जारी कर दिया। जबकि सहयोग के लिए पीएम केयर फंड, प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष, जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के खातों में भी सहायता राशि जमा कराई जा रही है। कैबिनेट मंत्री के नाम पर रौब गालिब करने वाले सुधीर बहुगुणा द्वारा अपना अकाउंट नंबर जारी किए जाने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
पर्वतजन ने जब प्रशासन से इस बारे में सवाल किया तो कोटद्वार के उप जिला अधिकारी योगेश सिंह मेहरा ने एक सामान्य सूचना जारी कर दी कि व्यक्तिगत अथवा संस्थाओं के खातों में धन जमा करने में एहतियात बरती जाए।
एसडीएम का सूचना पत्र
कोरोना के चलते अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं और लोग विभिन्न माध्यमों से आम जनता तक राहत पहुंचा रहे हैं लेकिन इसमें सुधीर बहुगुणा जैसे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राहत में भी राजनीति कर रहे हैं। अक्सर वो यह रहा है कि राशन तो आम जनता और संस्थाओं से इकट्ठा की जा रही है लेकिन सुधीर बहुगुणा सोशल मीडिया में अपना प्रचार कर रहे हैं।
इससे पहले सुधीर बहुगुणा विधायक निधि से भी एक मेला कराने के नाम पर ₹4 लाख ले चुके हैं लेकिन यह मेला आज तक नहीं हो पाया। यह धन उन्होंने विधायक निधि से संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था को सांस्कृतिक मेला कराने के लिए अनुदान के रूप में हासिल की थी।
लाखों की विधायक निधि कागज मे हजम
सुधीर बहुगुणा की ऐसी हरकतों की वजह से क्षेत्रीय लोगों में रोष है तथा लोगों का आरोप है कि प्रशासन भी राजनीतिक दबाव में सुधीर बहुगुणा को ऐसे कार्यों के लिए संरक्षण प्रदान कर रहा है।