उत्तर प्रदेश द्वारा अपने राज्य के स्टूडेंट्स को कोटा राजस्थान से वापस लाने के बाद अब उत्तराखंड के वहां पढ़ रहे छात्र भी इसी तरह से अपनी वापसी की राह देखने लगे हैं। किंतु उत्तराखंड गवर्नमेंट उनके विषय में अभी तक कोई निर्णय लेगी इस की कम ही संभावना है।
राजस्थान के कोटा में उत्तराखंड के 3:30 सौ से भी अधिक स्टूडेंट आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहे हैं। देहरादून के जोगी वाला निवासी प्रशांत पुरोहित कोटा में फंसे हैं प्रशांत पुरोहित का कहना है कि वे पिछले 1 महीने से एक हॉस्टल में है जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने स्टूडेंट को गाड़ियां भिजवा कर वापस बुलवाया है, अब यह स्टूडेंट भी अपनी वापसी की उम्मीद देख रहे हैं।
हालांकि अभी तक सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार अपने लोगों की मदद के लिए कोटा और अन्य जगहों के जिला प्रशासन से संपर्क में है।