चम्पावत। जनपद के बाराकोट ब्लॉक के क्षेत्रों में जहां एक ओर अब भी लोग मास्क की अहमियत नहीं समझ रहे हैं और बिना मास्क पहने ही बाजार घूमते नजर आ रहे हैं या कहें कि गांव-गांव तक मास्क पहुंचाने में सरकारें और प्रशासन विफल साबित हुई हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आवश्यक सामग्री का लगातार वितरण कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के कहर के दौर में मास्क जैसी महत्वपूर्ण चीज को आवश्यक सामग्री में नहीं जोड़ पा रहे हैं, वहीं कुछ जनप्रतिनिधि समाज सेवा की नई मिसाल पेश कर रहे हैं।
ऐसे ही ग्राम पंचायत पाड़ासों सेरा की ग्राम प्रधान नीतू देवी और उप प्रधान बबीता देवी ने अपनी जागरूकता और सूझबूझ का परिचय दिया है। ग्राम पंचायत पाड़ासों सेरा की ग्राम प्रधान व उप प्रधान के द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के लिए मास्क बनवाए जा रहे हैं और उनका लगातार नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पाड़ासोंसेरा की ग्राम प्रधान नीतू की इस मुहिम में पंचायत के बुजुर्ग प्रेम नाथ, पुष्कर नाथ और विशन नाथ मास्क बनाने में दर्जी की भूमिका निभा रहे हैं।
बताते चलें कि पंचायत में सिंगल लेयर और डबल लेयर किस्म के मास्क तैयार किए जा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि इलास्टिक लगे ये मास्क उच्च गुणवत्ता से लैस हैं।
कोरोना के कहर के शुरुआती दौर में उत्तराखंडी लोक गायक प्रदीप कुमार ने ग्राम पंचायत में सेनेटाइजर का छिड़काव किया और आस-पास में जनजागरूकता का संचार भी किया। अब पंचायत के इस अभियान में भी उत्तराखंडी लोक गायक प्रदीप कुमार अपना सहयोग कर रहे हैं।
इसके साथ-साथ गांव के गिरीश राम, दिनेश नाथ आदि लोग भी सहयोग कर रहे हैं। ग्राम प्रधान नीतू देवी का कहना है कि अगर समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी-अपनी पंचायतों में कोरोना से लड़ाई की कारगर मुहिम चलाई गई तो बहुत जल्दी कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।