Ad
Ad

मुनस्यारी महोत्सव समिति ने लिया क्षेत्र में किसी को भूखे न रहने देने का संकल्प

पिथौरागढ़। मुनस्यारी महोत्सव समिति के अध्यक्ष राज पांगती और महोत्सव कमेटी के द्वारा इस आपदा की घड़ी में गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग व जरूरतमंद लोगों को जरूरी खाद्यान्न सामग्री दिया जा रहा है। हरेक गांव में इसी संदर्भ में आज घरुरी मनकोट के लोग गराड़ी से खाद्य सामग्री किट लेने के लिए गराड़ी से आये तो सबका दिल में तस्वीर देखकर दिल को विचलित करने वाला था।


घरूरी मनकोट के लोगों ने महोत्सव समिति मुनस्यारी का धन्यवाद किया और महोत्सव समिति ने भी कहा कि हरसंभव मदद किया जाएगा। आज राशन किट वितरण में महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष राज पांगती, मुन्ना सयाना, भुवन धर्मसत्तु, गगन पांगती, हरीश चिराल, रबी बृजवाल, प्रधान उमेश धामी आदि लोग थे। साथ ही कहा कि कोरोना जैसी आपदा में मुनस्यारी महोत्सव समिति हरसंभव मदद के लिए आएंगे। कोई भी भुखा नहीं रहे, ये हमारे टीम का प्रयास है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!