विजय रावत
उत्तराखंड में कई दिनों से प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए उठाई जा रही आवाजों के चलते आज उत्तराखंड शासन ने आज उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों के लिए जो अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं एवं उत्तराखंड आने की इच्छुक हैं, उनके लिए अपना विवरण 15 मोबाइल नंबरों पर अंकित कराने के लिए कहा है। किंतु यह 15 के 15 नंबर जब पर्वतजन ने मिलाए तो इनमें से एक पर भी बात नहीं हो सकी।
15 में से आठ नंबर स्विच ऑफ निकले। दो नंबर आउट ऑफ नेटवर्क एरिया। एक नंबर बिजी गया। एक नंबर अमान्य था तथा दो नंबरों पर घंटी जाती रही किसी ने उठाया नहीं। एक नंबर पर कॉल फॉरवर्ड की हुई थी। हालांकि सरकार ने इस लिस्ट में एक लिंक भी जारी किया हुआ है तथा इस पर अपनी संपूर्ण जानकारी जानकारी भरने के लिए कहा है।
सरकार ने जारी किए प्रवासियों के लिए 15 हेल्पलाइन नंबर एक भी नंबर नहीं उठा
पर्वतजन ने इसको लेकर आज एक खबर बनाई थी जिसमें प्रवासी उत्तराखंडी दिनभर इस लिंक को ट्राई करते रहे लेकिन यह लिंक अधिकांश लोगों से खुला ही नहीं, जिन भाग्यशाली लोगों ने यह लिंक खोलकर रजिस्ट्रेशन कराने में सफलता पाई उनके लिए सरकार ने एक संदेश रिप्लाई में भेजा था कि सरकार उनसे जल्दी ही संपर्क करेगी।
गौरतलब है कि प्रवासियों को उत्तराखंड वापस लाने के लिए उत्तराखंड में भी लोगों ने मुहिम छेड़ी हुई है। वरिष्ठ पत्रकार तथा सोशल एक्टिविस्ट उमेश कुमार ने 29 अप्रैल को प्रवासियों को उत्तराखंड लाए जाने की मुहिम को तेज करते हुए सभी लोगों से उनके समर्थन में अपने अपने घरों में दीपक तथा मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया था, जिसे भारी समर्थन प्राप्त हुआ था। प्रवासियों के प्रति बढ़ते समर्थन के चलते सरकार दबाव में आई और आनन-फानन में 15 नंबर जारी कर दिए। सरकार की गंभीरता या अनिच्छा इसी बात से जाहिर हो जाती है कि यह 15 के 15 नंबर पर पर्वतजन की बात ही नहीं हो पाई।
विडंबना इस बात की है कि यह नंबर सरकार के ओएसडी से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तक ने सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर कर दिए हैं। ऐसे में प्रवासियों को यह लग सकता है कि सरकार उनके साथ मजाक कर रही है।
इसके अलावा शासन ने पुलिस कोविड कंट्रोल रूम का भी नंबर 0135 27122100 इसमें दिया है किंतु यह नंबर पर प्रवासियों को जहां पर भी वह हैं, उनके लिए खाने की व्यवस्था करने के अलावा और कोई भी सहायता नहीं कर पा रहा है। भोजन की व्यवस्था भी इस नंबर के द्वारा काफी मशक्कत के बाद कराई जा रही है। क्योंकि दूसरे राज्यों से संपर्क करना वाकई इनके लिए काफी कठिन कार्य है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में 22 नोडल अधिकारी भी बनाए हैं, जिनका दायित्व प्रवासियों को लेने के लिए जाने वाली गाड़ियों और उनके कर्मचारियों को पास निर्गत करना होगा।
नोडल अधिकारी शैलेश बगोली और संजय गुंज्याल को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। हालांकि वर्तमान में यदि जिस तरह से इन 15 नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा है यदि यही हालात रहे तो यह प्रवासियों को और भी अधिक निराश करने वाला कदम सिद्ध होगा।
बहरहाल प्रवासियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने अपने क्षेत्र के हिसाब से इन नंबरों पर कोशिश करें।
दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए संपर्क करें –
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें-
9557194828, 8476824218
पंजाब व चंडीगढ़ से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9536099082,
राजस्थान से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
7017082637,
तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
7983129119
गोवा व कर्नाटक से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
8279577133
पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबार से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
7906434586
हरियाणा से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8979376382,
बिहार /झारखंड से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045394752
गुजरात /दमन /दीव /दादरा एवं नगर हवेली से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045184752
मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045134752
हिमाचल/जम्मू एवं कश्मीर /लद्दाख से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045014752
उड़ीसा से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389919096
तमिलनाडु /पांडिचेरी से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389930624
अरुणाचल प्रदेश /असम /नागालैंड/ मेघालय /मणिपुर /त्रिपुरा /मिजोरम से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389940616
केरल /लक्ष्यदीप से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389939866