कोरोना का कहर : एक और महिला संक्रमित कुल आंकड़ा 69
उत्तराखंड में कोरोना का एक और सैंपल पॉजिटिव आया है।
गुरुग्राम से हल्द्वानी आने वाली एक 23 वर्षीय महिला का कोरोनावायरस सैंपल हल्द्वानी लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया तो पता चला यह कोरोना संक्रमित है।
अब तक कुल 9459 सैंपल रिसीव हो चुके हैं, जिसमें से 9390 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित की संख्या 69 हो गई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2 सैंपल नहीं गिने गए हैं। जिसमें से एक चमन विहार देहरादून निवासी युवक का सैंपल है जो दिल्ली में टेस्ट किया गया था इसके अलावा पंजाब के फतेहपुर में बाजपुर निवासी जिस ड्राइवर का सैंपल लिया गया था उसको भी उत्तराखंड सरकार ने अपने आंकड़ों में नहीं गिना है।
इसके अलावा आज पुणे से हरिद्वार पहुंची ट्रेन में भी दो व्यक्ति कोरोना के संदिग्ध पाए गए हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
नारसन बॉर्डर पर भी दिल्ली फरीदाबाद के छह व्यक्ति संदिग्ध मिले हैं इनके भी सैंपल लिए हैं और इन सबको रुड़की के आइसोलेशन केंद्र में भर्ती किया गया है।
एम्स ऋषिकेश के एक व्यक्ति जो रुड़की के खाता खेड़ी गांव का थे अब उसके संपर्क में आए दूसरे अस्पताल के कर्मचारी और अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया गया है तथा उक्त प्राइवेट अस्पताल को लगभग बंद कर दिया गया है।