नैनीताल। बेतालघाट क्षेत्र में एक क्रेशर संचालक द्वारा डंपर चालक के साथ मारपीट कर धमकी दी गई। क्षेत्र के पटवारी और बेतालघाट पुलिस पीडि़त की शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं है।
बेतालघाट क्षेत्र के डंपर चालक ईश्वर मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह क्षेत्र में एक क्रेशर से माल ढुलान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि क्रेशर संचालक 10-10 टन माल का ढुलान करवा रहे हैं, लेकिन रॉयल्टी मात्र चार-पांच टन का ही दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कोरोना जैसी राष्ट्रीय विपदा को ध्यान में रखते हुए क्रेशर संचालक का विरोध किया और सरकार को पूरी रॉयल्टी देने की मांग की। इस पर वे भड़क गए।मेहरा ने बताया कि क्रेशर संचालक द्वारा उन्हें समझौते के लिए 13 मई को बुलाया गया। लेकिन जैसे ही वह क्रेशर स्वामी से मिलने पहुंचे, उन्होंने मुंह बंद रखने को कह दिया। साथ ही उन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की। जब वह नहीं माने तो उनके साथ मारपीट कर जानलेवा हमल किया गया। आत्मरक्षा के लिए उन्होंने भी अपना बचाव किया। इसके बाद के्रशर संचालक द्वारा जान से मारने की धमकी और इसका अंजाम होने पर भुगतने की बात कह रहा है।
डंपर चालक ने आरोप लगाया है कि हमले के बाद उन्होंने पट्टी पटवारी व थानाध्यक्ष बेतालघाट से शिकायत की, लेकिन उन्होंने तहरीर लेने से इंकार दिया। इसके बाद वे डीएम और एसएसपी के साथ ही कुमाऊं कमिश्नर से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन कहीं से भी उन्हें न्याय नहीं मिल पाया।
ईश्वर मेहरा का कहना है कि एक ओर देश व प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर बेतलघाट के एक केशर संचालक द्वारा पूरी रॉयल्टी नहीं देकर सरदकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है। इससे राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है।