उत्तराखंड में कोरोना 602, पांचवी मौत !
गढ़वाल 315 व कुमायूं मंडल में 287 मामले, देहरादून – 147 और नैनीताल में 142 कोरोना संक्रमित !
— भूपत सिंह बिष्ट
लाक डाउन का चौथा चरण और 66 वाँ दिन , 2 बजे की कोरोना बुलेटिन में उत्तराखंड में 109 मामले बढ़कर कुल आंकड़ा 602 हो गया। गढ़वाल मंडल में 74 व कुमायूं मंडल में 35 कोरोना टेस्ट पोजिटिव आये हैं।
इसी के साथ अब देहरादून में सर्वाधिक 147, नैनीताल 142, टिहरी 70, उधम सिंह नगर 61 व हरिद्वार में 47 कोरोना संक्रमण दर्ज हो चुके हैं।
हरिद्वार के सैंपल जिनका टेस्ट परिणाम आना है, अब बढ़कर 2300 हो चुके हैं और यह अबूझ पहेली बनती जा रही है कि इन सैंपलों का परिणाम कब तक जाहिर होगा ?
कुल 4758 सैंपल आज टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं और यह कल के लंबित सैंपल से 527 अधिक हैं।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज तक कुल 26951 सैंपल उत्तराखंड में लिए गए हैं और राज्य में पांच लैब आईसीएमआर ने टेस्ट के लिए अधिकृत कर रखी हैं।
हिमाचल की तुलना मे बेहद पीछे उत्तराखंड
सोशल एक्टिविस्ट अनूप नौटियाल ने उत्तराखंड में कोरोना के सैंपल टेस्टिंग की तुलना हिमाचल से की है। और उन्होंने पाया कि उत्तराखंड में जहां कोरोना टेस्टिंग का बैकलॉग 17% है, वहीं हिमाचल में इससे ज्यादा टेस्टिंग के बावजूद मात्र 4% ही बैकलॉग है। अर्थात उत्तराखंड में जहां 25380 सैंपल पर अभी तक 4231 (17%) का बैकलॉग है, वहीं हिमाचल प्रदेश में 32448 सैंपल लिए जाने के बावजूद मात्र 1378(4%) का ही बैकलॉग है।
अनूप नौटियाल चिंता जताते हैं कि “उत्तराखंड कोरोना टेस्ट समय पर कराने में फिसड्डी साबित हो रहा है।”
फिलहाल प्रदेश में मृत्यु दर 0.83% और रिकवरी दर रोज बढ़ते मामलों के कारण अब गिरकर 14.78% है।
कोविड -19 की नई डिस्चार्ज पालिसी में अब मरीज के शरीर में आक्सीजन की सघनता 95% रहने पर , 3 दिन बुखार न होने पर तथा दस दिन की देखरेख के बाद मरीज को हास्पीटल से घर भेजा जा सकता है। घर पर मरीज को एक सप्ताह आइशोलेशन में रहना होगा।
ऐसे मरीजों के लिए डिस्चार्ज से पहले कोविड टेस्ट की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है।