देहरादून में लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में महिला आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कुछ ट्विटर अकाउंट से अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। लाल बहादुर शास्त्री अकादमी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसटीएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
महिला आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल के बाद लाल बहादुर शास्त्री अकादमी ने ट्वीट करके बताया कि अकादमी ऐसे अभद्र और अपमानजनक ट्वीट की कड़ी भर्त्सना करती है और उन्होंने इस संबंध में पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई है।
आईपीएस अर्चना ने ट्विटर से अनुरोध किया है कि ऐसे ट्विटर अकाउंट को तुरंत बंद कराया जाए और तत्कालीन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि ऐसे ट्वीट करने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है।
नेहा श्रीवास्तव नाम की एक आईएफएस अफसर ने बताया है कि ट्वीट करने वाला व्यक्ति पहले भी ऐसा कर चुका है और वह कई बार इस तरह की अश्लील शब्दावली के साथ ट्वीट कर चुका है। इसकी शिकायत भी की गई थी और इसके अकाउंट की भी शिकायत की गई थी। लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।
नेहा श्रीवास्तव कहती है कि लीगल एक्शन के अलावा ट्विटर को भी ऐसे अभद्र व्यवहार के प्रति संज्ञान लेना चाहिए और उसकी जिम्मेदारी फिक्स की जानी चाहिए एक और अफसर कहते हैं कि यह वर्दी की भी गरिमा का सवाल है।