अधिकारी ने प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से कर दिया भुगतान। भाजपा विधायक ने की जांच की मांग
एक ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर करके किसी और को मेटेरियल का भुगतान कर दिया। अब तत्कालीन ग्राम प्रधान से सामान सप्लाई करने वाली फार्म भुगतान के लिए कह रही है और ग्राम प्रधान डीएम से लेकर सीडीओ तक शिकायत कर चुका है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। गौरतलब है कि, अब क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने सीडीओ से मामले की जांच करके कार्यवाही करने के लिए कहा है।
चमोली जिले के बछुआबाण इलाके के कॉलोनी गांव के पूर्व प्रधान दामोदर प्रसाद जोशी ने स्थानीय दुकानदार से सीसी मार्ग निर्माण के लिए वर्ष 18-19 में सीमेंट खरीदी थी, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश रावत ने बिल पर प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर करके भुगतान किसी और को कर दिए। पूर्व ग्राम प्रधान दामोदर जोशी ने यह भी आरोप लगाया है कि, ग्राम विकास अधिकारी ने इस काम के लिए 14,700 के दो बिल लगाए हैं।
पूर्व प्रधान ने 2 मार्च 2020 को जिला अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को भी लिखित और मौखिक में भी कई बार शिकायत की है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब कर्णप्रयाग विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने मुख्य विकास अधिकारी चमोली को फर्जी हस्ताक्षर से मेटेरियल के भुगतान के संबंध में जांच करके कार्रवाई करने के लिए कहा है। देखना है कि, इस मामले में कब तक कार्रवाई हो पाती है।