सीएम त्रिवेंद्र की फेसबुक पर उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम चलता रहा एक सप्ताह
उत्तराखंड का सूचना विभाग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की किरकिरी कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता। ताजा मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फेसबुक अकाउंट पर चला उत्तर प्रदेश सरकार का विज्ञापन है। कोरोना पर जागरूक करने वाला उत्तर प्रदेश सरकार का विज्ञापन एक सप्ताह से चर्चा का विषय बना हुआ रहा। इस विज्ञापन में हेल्पलाइन नंबर से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम लोगो और अन्य जानकारियां हैं। सबसे अहम सवाल यह है कि, यूं तो उत्तराखंड सूचना विभाग करोड़ों के विज्ञापन बांट रहा है तो क्या उत्तराखंड का सूचना विभाग कोरोनावायरस पर जागरूकता से संबंधित एक विज्ञापन भी नहीं बनवा सकता !मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सोशल मीडिया को हैंडल करने वालों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि, आखिर सोशल मीडिया मैनेजमेंट की तमाम टीम कर क्या रही है। क्या उन्हें इतना भी समझ नहीं है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के फेसबुक अकाउंट पर उत्तर प्रदेश सरकार का विज्ञापन चलाने से राज्य की छवि का कैसा संदेश जा रहा है ! इस विज्ञापन के अंत में जिन नंबरों पर संपर्क करने के लिए कहा गया है वह नंबर उत्तर प्रदेश सरकार का है।उत्तर प्रदेश सरकार का कोरोना से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का वीडियो 21 जुलाई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फेसबुक वॉल पर अपलोड किया गया था तथा 27 जुलाई तक वीडियो बदस्तूर चलता रहा। जब इसको लेकर उत्तराखंड के लोग टिप्पणियां करने लगे तो फिर तब जाकर मुख्यमंत्री के फेसबुक अकाउंट को हैंडल करने वाले लोग जागे और वीडियो हटा दिया।