11वीं के छात्र को पुलिस अधिकारी की लड़की से दोस्ती पड़ी महंगी। थाने बुलाकर पीटा
– पुलिस अधिकारी ने युवक को थाने बुला कर जमकर पीटा और सिगरेट से जलाया। आरोप की जांच शुरू
रिपोर्ट- अनुज नेगी
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के अफसर की बेटी से दोस्ती करने पर एक युवक को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, लड़की के पिता ने युवक को थाने बुला कर पहले प्रताड़ित किया फिर युवक को सिगरेट से उसे जलाया। लड़की के पिता एडिशनल डायरेक्टर जरनल रैंक के अधिकारी है। अब इस मामले में देहरादून की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को जांच पड़ताल करने की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं इस मामले में पीड़ित युवक की तरफ से तहरीर दी गई है। वादी ने बताया कि, आरोपी अधिकारी ने देहरादून निवासी 11वीं के छात्र को पुलिस चौकी में पीटा। उसने तहरीर में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वादी के घटना के दिन छात्र अकेले बिंदाल चौकी पहुंच गया। आरोप है कि यहां कुछ देर के बाद पुलिस की वर्दी में पहुंचे पुलिस अफसर ने छात्र के साथ मारपीट की। चार पुलिसकर्मियों ने छात्र के साथ बदसलूकी की।
आरोप है कि, पुलिस अफसर ने जलती सिगरेट से युवक के दाहिने हाथ में दाग दिया। करीब 45 मिनट उत्पीड़न के बाद छात्र को छोड़ दिया गया। घर पहुंचकर छात्र ने अपने परिजनों को प्रकरण के बारे में जानकारी दी।
इधर इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि, दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है।