पाटी-देवीधुरा मोटरमार्ग में बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिला मुख्यालय से जिले के मुख्य पर्यटन क्षेत्र माँ वाराही धाम देवीधुरा को जोड़ने वाली पाटी-देवीधुरा मोटरमार्ग पर बने गड्ढे लम्बे समय से चिन्ता का सबब बने हुए हैं। सड़क पर जगह-जगह बने फ़ीट भर के गड्ढे लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं। बताते चलें कि, गड्ढों की वजह से कई बार दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और सड़क पर बने गड्ढे कई बार चौपहिया वाहनों के एक्सीडेंट का भी सबब बन चुके हैं। बहरहाल अभी तक कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। शायद जिसका इंतजार संबंधित विभाग कर रहा है। बताते चलें कि यह मार्ग हल्द्वानी शहर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है और इस मार्ग पर लगातार वाहनों का आवागमन जारी रहता है।
इतना ही नहीं हाल ही में बग्वाल मेले के अवसर पर व हाल के अन्य दिनों में इस मार्ग पर जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों का भी दौरा हुआ था। लेकिन शायद लग्जरी गाड़ी में बैठे होने की वजह से आलाअधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को फ़ीट भर के गड्ढों का भी पता नहीं चल पाया। लेकिन हुक्मरानों को इस बात का आभास होना काफी जरूरी है कि हर आम ब्यक्ति के पास लग्जरी गाड़ियाँ नहीं होती हैं। क्षेत्रीय जनता पैदल , दोपहिया , चारपहिया व टैक्सी वाहनों से सफर करते हैं औऱ इन गाड़ियों में लग्जरी गाड़ियों की तर्ज पर उच्च गुणवत्ता के शॉकर व सस्पेंस नहीं होते हैं।
आपातकालीन सेवाओं की बात की जाय या महिलाओं के स्कूटी से आवागमन की तो मोटरमार्ग बीते लम्बे समय से सरदर्द बना हुआ है । उत्तराखंड को पर्यटन हब बनाने व वाराही धाम को पाँचवे धाम की तर्ज पर विकसित करने योजनाओं की बात करने वाली सरकार के जनप्रतिनिधि भी इस मोटरमार्ग पर बने गड्ढों की सुध नहीं ले रहे है ।