भूमियाधार में कार और बाइक की टक्कर में कार चालक गहरी खाई में गिरा। पुलिस ने रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के भूमियाधार में एक कार और बाइक की टक्कर में कार चालक गहरी खाई में जा गिरा, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने रैस्क्यू कर अस्पताल भेजा। सभी घायलों को नैनीताल के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। रविवार देर रात भूमिया धार के पास एक मोटर साइकिल और कार के बीच एक्सीडेंट हो गया। मोड़ पर हुए इस एक्सीडेंट में मोटर साइकिल सवार तो घायल हो गए लेकिन बैजनाथ निवासी 25 वर्षीय खुर्शीद गहरी खाई में जा गिरा। सूचना के बाद ज्युलिकोट और नैनीताल पुलिस रैस्क्यू का सामान लेकर घटनास्थल पर पहुंची। मोटर साइकिल संख्या uk04v5140 में सवार गेठिया निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार और 35 वर्षीय चतुर सिंह को घायलावस्था में प्राथमिक उपचार दिया गया।
ये दोंनो ही भूमियाधार से ज्युलिकोट की तरफ जा रहे थे जबकि स्विफ्ट डिजायर संख्या uk026445 से बैजनाथ निवासी 25 वर्षीय मो.रिजवान हल्द्वानी से बैजनाथ की तरफ जा रहे थे। हादसे में कार चालक मो.रिजवान छटक्कर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने बाइक चालकों को अस्पताल भेजने के बाद मो रिजवान की तलाश शुरू की। घण्टों की मशक्कत के बाद अंधेरे और जंगली हालातों को चीरकर पुलिस ने मो.रिजवान को खाई से बाहर निकाल लाई। सभी घायलों को नैनीताल के बी डी पांडे अस्पताल भेज दिया गया।