रिपोर्ट-जगदम्बा कोठारी
जीरो टॉलरेंस की सरकार में रिश्वतखोरी इस कदर हावी है कि अब मामूली से आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी अधिकारी ₹5000 की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पटवारी आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में ₹5000 रिश्वत की मांग करता सुनाई दे रहा है और पैसे ना देने के कारण उसने एक महिला का आय प्रमाण पत्र नहीं बनाया।
यह अलग बात है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत साफ कहते हैं कि यहां भ्रष्टाचार ही नही है, इसीलिए तो लोकायुक्त की जरूरत भी नही है।
सुनिए ऑडियो
वायरल ऑडियो में डडोली निवासी चंदन सिंह पटवारी से फोन पर पूछता है ‘कि आय प्रमाण पत्र बनवाना है कितना खर्चा पानी आएगा?’ जिसके बाद पटवारी कहता है कि ‘आ जाना बन जाएगा’।
इसके बाद युवक कहता है कि उसने अपनी भाभी को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भेजा था लेकिन आपने ₹5000 मांगे जो कि बहुत ज्यादा है। ₹5000 मे तो पासपोर्ट भी नहीं बनता। जिसके बाद पटवारी कहता है कि इतने ही पैसे लगेंगे ज्यादा बात करनी है तो चौकी में आ जाओ’।
बहरहाल ऑडियो में जितनी भी बात आ पाई हो लेकिन जीरो टॉलरेंस में तहसील स्तर पर इस प्रकार की शिकायते आना कोई नई बात नहीं है। ऑडियो के अनुसार रिश्वत की रकम ज्यादा होने के कारण वह महिला पैसे नहीं दे सकी और पटवारी ने उनका आय प्रमाण पत्र नहीं बनाया।
वायरल ऑडियो पौड़ी जिले के चौथाण पट्टी थलीसैंण ब्लॉक का बताया जा रहा है। पट्टी थलीसैंण ब्लॉक का बताया जा रहा है।