शासन-प्रशासन कोविड़ 19 के चलते महामारी से निबटने की तमाम कोशिशों में जुटा है। वहीं कुछ लोग इसे आपदा में अवसर मानकर भुनाने में लगे हैं।
इसी कड़ी में थाना प्रेमनगर के केहरी गांव में कैंट बोर्ड की जमीन पर भूस्वामी ने हरे पेड़ काट डाले। मामले की जानकारी मिलने पर कैंट बोर्ड की विशेष कार्याधिकारी ने पुलिस व वन विभाग को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को लिखित शिकायत दी है।
लेकिन आरोपियों की ऊंची पहुंच के चलते अभी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। बता दें कि कैंट बोर्ड की विशेष कार्याधिकारी तनु जैन को शिकायत मिली थी कि थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत केहरी गांव में कुछ लोग रात को हरे पेड़ों पर आरी चला रहे हैं व सुबह तक इन पेड़ों को साफ कर दिया जाता है।
इस पर विशेष कार्याधिकारी के ऑफिस से लोग जब केहरी गांव स्थित इस खसरा नंबर 155 पर पहुंचे तो उन्हें मौके पर हरे पेड़ कटे हुए मिले। इस पर कैंट बोर्ड के अधिकरियों ने इन पेड़ों को जब्त कर लिया।
इस पर विशेष कार्याधिकारी तनु जैन ने वन विभाग व पुलिस को लिखित शिकायत देकर प्रेमनगर के बैरेक नंबर 23/6 व विंग नंबर 6 निवासी सरदार मंजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।