कोरोना काल में नेताओं के चहेतों की नियुक्तियां। बेरोजगार युवाओं के लिए सिर्फ अखबारों में भर्तियां
रिपोर्ट- अनुज नेगी
देहरादून। कोरोना महामारी ने हजारों युवाओं से रोजगार छीन लिया है। वही दूसरी ओर बेरोजगार युवा प्रदेश सरकार से रोजगार पाने की आस लगाए बैठे है। मगर प्रदेश के मंत्री नेता सिर्फ अपने चहेतों को बैक डोर से भर्ती कर रहे है।
आपको बता दें उत्तराखंड में कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल माह में कोविड-19 महामारी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने प्रत्येक जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों में आइयोलेशन वार्ड में स्टाफ नर्सिंग व वार्ड बॉय के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी जैड सिक्योरिटी के माध्यम से नियुक्ति मांगी थी, जिसमे मंत्री विधायक प्रमुख व अधिकारियों ने सिर्फ अपने चहेतों को नियुक्ति कराई और बेरोजगार युवा देखते ही रह गए।
क्या इस तरह से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नेताओ ने सहकारिता विभाग और ब्लॉक में भी कई बैक डोर भर्तियां की है, जिसका जल्द ही पर्वतजन खुलासा करेगा।
अब सवाल यह है कि, इस तरह से बैक डोर भर्तियां की जाएगी, और बेरोजगार युवाओं के लिए सिर्फ अखबारों के विज्ञपनों तक ही नियुक्तियां रह जाएगी। क्यों सरकार इस पर लगाम नहीं लगा रही है और अगर समय से प्रदेश सरकार इस पर लगाम नही लगाती तो आने वाले चुनाव में सरकार को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।