कोरोना महामारी की नियमावली में व्यवसाइयों के लिए नियम सरल। जल्द खुलेंगे होटल और गेस्ट हाऊस
नैनीताल। कोरोना महामारी की नियमावली में अब पर्यटकों और व्यवसाइयों के लिए नियम सरल होने के बाद उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में पांच माह सेे बंद होटल खुलने लगे हैं। होटल स्वामियों ने इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। उत्तर भारत के हिल स्टेशनों में ग्रीष्मकाल के दौरान देश दुनिया से पर्यटक घूमने आते हैं। इस वर्ष ग्रीष्मकाल शुरू होते ही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया, जो अब से कुछ दिन पहले तक चला। राज्य सरकार के पर्यटकों को आने की अनुमति देने के बाद यहां के होटल दोबारा खुलने के लिए तैयार होने लगे। जरूरी नियमावली अपनाते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आजादी से घूमने की अनुमति मिल गई।
होटल व्यवसाइयों ने अपने होटलों में तेजी से काम लगाना शुरू किया। होटलों की दीवारों और अन्य जगह लगी काई को निकाला गया और उन्हें पेंट कर संवारा गया। बिस्तरों में नई चादर और तकिया लगाई गई। गिलास, कप, प्लेट आदि को इस्तेमाल करने लायक बनाया गया। ठंड का माहौल देखते हुए सेंट्रल हीटिंग सिस्टम को दुरुस्त किया गया। इतना ही नहीं, पर्यटकों की सहूलियत और इच्छा के अनुसार सभी बंदोबस्त किए गए हैं। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाले पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाना जरूरी महसूस किया जा रहा है।
होटल एसोसिएशन अब प्रशासन और पुलिस महकमे से अनुरोध कर रहा है कि, वो सरकार की नीति के अनुसार पर्यटकों की आवाजाही में कोई व्यवधान न डालें। होटल स्वामी अब सरकार से सुंदर नीति बनाकर पर्यटन को वापस पटरी पर लाने की मांग कर रहे हैं।