गुलदार ने कक्षा सात की छात्रा को बनाया अपना निवाला। ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल जिले के तुषराड गांव में गुलदार ने खेत में काम कर रही बालिका को हमला कर मार डाला। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। नैनीताल जिले में दुर्गम ओखलकांडा विकासखंड के ग्राम तुषराड़ में गुलदार ने कक्षा सात में पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में बालिका बचाव नहीं कर सकी और उसकी मौत हो गई। इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार का भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि, बालिका घटना के समय खेत में काम कर रही थी।