अवैध खनन पर प्रशासन सख्त। कई ओवरलोड वाहनों को किया सीज
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, जहां एक ओर पुलिस ने आज पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर में ओवरलोड वाहनों पर कड़ी करवाई करते हुए दो डंपर वाहनों को सीज किया है, तो वही फेरुपुर चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र में तीन डंपर को सीज किया। इन दोनो स्थानों पर पुलिस की करवाई के दौरान वाहन ओवर लोड खनन सामग्री से भरे हुए थे, वाहनों में क्षमता से अधिक खनन सामग्री भरी होने पर दोनों स्थानों पर ओवर लोड वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया।
आपको बता दे कि, लक्सर एएसपी राजन सिंह किसी काम से लक्सर से हरिद्वार जा रहे थे कटारपुर गाँव के पास खनन से दो डंपरों को रोककर कागजात देखे तो दोनों ही डंपरों में क्षमता से अधिक खनन सामग्री भारी हुई थी एएसपी ने तुरंत नजदीक पथरी थाने की फेरुपुर चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया और दोनों डंपरों का एमवी एक्ट में चालान कर दिया इसके बाद चौकी इंचार्ज ने तीन और वाहनों को सीज कर चालान कर दिया इस दौरान एसपी राजन सिंह ने बताया कि लक्सर हरिद्वार मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिल रही थी, इन्ही शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्होंने दोनों वाहनों के कागजात चेक किये। दोनों वाहन 18 टन पर पास है लेकिन इनमें 24 टन खनन सामग्री भरी हुई है इसलिए दोनों वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया जा रहा है। वही उन्होंने आगे भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
क्षेत्र में घूम रहे ओवर लोड वाहनों से कई बार बड़ी दुर्घटनाए हो चुकी है, और पूर्व में कई स्थानिय ग्रामीण इन ओवर लोड की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके है। बावजूद इसके इन ओवर लोड वाहनों का इस रूट पर आवागमन बदस्तूर जारी है, जो दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन इन ओवर लोड वाहनों के खिलाफ समय-समय पर करवाई करती रहती है। मगर स्थानीय प्रशासन और पुलिस इन ओवर लोड वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने में आज तक नाकाम साबित होता है।