सीएम के चम्पावत दौरे के दौरान लगे वापस जाओ के नारे
रिपोर्ट- सूरज लड़वाल
चम्पावत। जिले में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दौरा कर लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर का उद्घाटन किया। सूबे में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को काले झंडे दिखाने की पूरी तैयारी कर चुके युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पहुँचने से पहले ही हिरासत में ले लिया। लेकिन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वापस जाओ, सीएम त्रिवेंद्र वापस जाओ के नारे लगाए। बीतचीत के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा वो जिले की तमाम माँगों को पूरा न होने की स्थिति में मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
बताते चलें कि, पुलिस ने दस कार्यकर्ताओं का धारा 151 के तहत चालान किया। लेकिन बाद में सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जमानत पर छोड़ दिया गया। गातव्य हो कि, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी व प्रदेश सचिव, जिला प्रभारी करन सिंह के नेतृत्व में जिले के तमाम कार्यकर्ता शनिवार को सुबह ही लोहाघाट पहुंच गए थे और विरोध प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे। प्रदर्शन करने वालों में सूरज प्रहरी, करन सिंह, प्रदेश सचिव त्रिभुवन चम्याल, जिला महासचिव अशोक माहरा, छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल, छात्र संघ अध्यक्ष देवीधुरा प्रकाश माहरा, सचिव किसान कांग्रेस गिरीश सिंग्वाल, गोकुल कोहली, पुष्कर भट्ट व लोकेश पांडेय शामिल थे। जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सभी प्रदर्शनकारियों का धारा 151 के तहत चालान किया गया। बातचीत के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने कहा कि, सरयू लिफ्ट पेयजल योजना, बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किए जाने, खराब सड़कों की हालत सुधारने, अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती किए जाने, पॉलीटेक्निक कॉलेज में पर्याप्त स्टाफ तैनात किए जाने व छमनियाचौड़ में बन रहे स्टेडियम को जल्द पूरा किए जाने सहित तमाम मांगों को सीएम के समक्ष उठाना चाह रहे थे और चम्पावत जिले के साथ लगातार हो रहे सौतेले व्यवहार के बारे में भी प्रश्न पूछना चाह रहे थे।