सड़क पर पलटा प्रेस वाहन, सभी सुरक्षित। बीते 20 दिन में हुआ यह 5वां हादसा
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिला अंतर्गत पाटी ब्लॉक मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर देवीधुरा के समीप सुबह 4 बजे प्रेस वाहन सड़क किनारे पलट गया। सूचना की जानकारी मिलते ही थाना पाटी की पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई। बोलेरो वाहन में चार लोग सवार थे, वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से लोहाघाट की ओर आ रही प्रेस बोलेरो संख्या UK06TA4474 सुबह चार बजे के करीब देवीधुरा के समीप ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्रेस वाहन हल्द्वानी से पाटी, लोहाघाट के लिए अखबार लाकर आ रहा था। गातव्य हो कि, पाटी ब्लॉक में बीते 20 दिन में होने वाला यह 5 वां हादसा है। जिसमें अमौली में कार दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों में से चालक की मौत हो गई थी और चखड़िया में बोलोरो खाई में गिरने से 2 साल की बच्ची सिमरन की मौत व तमाम लोग हो गए। हाल ही में पाटी के पूनाकोट के समीप ऑल्टो कार के खाई में गिरने से दंपत्ति घायल हो गए। वहीं कूँण गाँव में पिकअप वाहन लुढ़कने से तीन लोगों को हल्की चोटें आई थी। क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई हैं।